नए ट्विस्ट, मज़ेदार और भावनाओं से भरी कहानी के साथ इस सीज़न ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि TVF को अपने दर्शकों की पसंद की अच्छी समझ है और वो ऐसा कंटेंट बनाते हैं जिससे लोग खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हैं।
जहां एक तरफ पूरा देश पंचायत सीज़न 4 देख रहा है, वहीं शो की टीम के लिए एक खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें कास्ट और क्रू ने मिलकर इस सीज़न को बड़े पर्दे पर देखा।
ये पल वाकई बेहद खास रहा जब TVF की पंचायत 4 की पूरी टीम एक ही छत के नीचे इस खास स्क्रीनिंग के लिए इकट्ठा हुई। मेकर्स ने इस मौके की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं।
इसके सीज़न 2 को 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में बेस्ट वेब सीरीज़ का अवॉर्ड मिला था, जो इसलिए भी खास है क्योंकि नेशनल लेवल पर वेब सीरीज़ को ज़्यादा पहचान नहीं मिलती।
लक्मे फैशन वीक में एक साथ रैंप पर उतरे आदित्य-अनन्या
We use cookies to enhance your browsing experience, serve personalized ads or content, and analyze our traffic. By clicking "Accept", you consent to our use of cookies.