• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Vandalism outside Congress office in Amethi
Last Updated : सोमवार, 6 मई 2024 (08:42 IST)

अमेठी में कांग्रेस दफ्तर के बाहर तोड़फोड़, कई कांग्रेसी घायल, वाहनों को बनाया निशाना

Amethi
Vandalism outside Congress office in Amethi:अमेठी में कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़ की खबर आ रही है। कई कांग्रेसी घायल हुए है और वाहनों को बनाया निशाना गया है। दरअसल,  कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा, 'घटना के दौरान स्थानीय लोगों की गाड़ियों को भी नुक़सान पहुंचाया गया। इस पूरी घटना को देर रात अंजाम दिया गया है।
मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी के गौरीगंज में स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर का है। जहां खड़ी गाड़ियों में रविवार की देर रात अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसके विरोध में सड़कों पर उतरे पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की। वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस हमले को लेकर बयान जारी किया है।

डरी हुई है बीजेपी : कांग्रेस ने कहा, ‘यूपी के अमेठी में स्मृति ईरानी और BJP के कार्यकर्ता बुरी तरह डरे हुए हैं। सामने दिख रही हार से बौखलाए बीजेपी के गुंडे लाठी-डंडों से लैस होकर अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचे और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और अमेठी के लोगों पर भी जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले में कई लोग बुरी तरह घायल हैं’

प्रशासन मूकदर्शक बनकर खड़ा रहा : कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘घटना के दौरान स्थानीय लोगों की गाड़ियों को भी नुक़सान पहुंचाया गया। इस पूरी घटना के दौरान पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनकर खड़ा रहा। ये घटना गवाह है कि अमेठी में BJP बुरी तरह हारने वाली है’ बता दें कि हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनावी मैदान में हैं। वहीं बसपा से नन्हे सिंह चौहान मैदान में हैं। कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा पिछले तीन दिनों में अमेठी में सक्रिय हैं।
Edited By Navin Rangiyal