• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. sunrisers hyderabad vs mumbai indians mi vs srh head to head match preview, fantasy team match prediction
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 6 मई 2024 (12:29 IST)

MI vs SRH Match Preview : वानखेड़े में मुंबई बिगाड़ सकती है हैदराबाद का खेल, जानें सारे रिकॉर्ड

IPL 2024 : मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जीत से अपनी स्थिति मजबूत करने उतरेंगे सनराइजर्स

MI vs SRH Match Preview : वानखेड़े में मुंबई बिगाड़ सकती है हैदराबाद का खेल, जानें सारे रिकॉर्ड - sunrisers hyderabad vs mumbai indians mi vs srh head to head match preview, fantasy team match prediction
MI vs SRH Head To Head Match Preview Dream 11 Prediction : आत्मविश्वास से भरी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम सोमवार को खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ जीत के साथ इंडियन प्रीमियर लीग की अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में आगे बढ़ने की कोशिश करेगी।
 
10 मैच में 6 जीत और 4 हार से 12 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद सनराइजर्स की टीम ऑलराउंड प्रदर्शन करने और विशेष रूप से अपने गेंदबाजी विभाग में सुधार करने के लिए बेताब होगी।
 
पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (16 अंक), राजस्थान रॉयल्स (16 अंक), और चेन्नई सुपर किंग्स (12 अंक) के साथ शीर्ष चार में शामिल है।
 
लखनऊ सुपर जाइंट्स (12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर) और दिल्ली कैपिटल्स (10 अंकों के साथ छठे स्थान पर) से अंक तालिका में सनराइजर्स को कड़ी चुनौती मिल रही है।
 
 
वानखेड़े की पिच अगर बल्लेबाजी के अनुकूल होती है तो सनराइजर्स के बल्लेबाजों के एक बार फिर बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीद है जो वे मौजूदा सीजन में कई बार कर चुके हैं।
 
 
यहां की पिचें आम तौर पर बल्लेबाजी को सपोर्ट करती हैं और छोटी बाउंड्री के कारण 200 से अधिक का स्कोर बनना आम बात है। पिछले शुक्रवार को हालांकि मुंबई और नाइट राइडर्स के बीच धीमी पिच पर मुकाबला हुआ जिसमें बल्लेबाजों को जूझना पड़ा।
 
सनराइर्ज की टीम पिछले मैच में शीर्ष पर चल रहे रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 1 रन से हराकर आत्मविश्वास से भरी होगी।
 
ट्रेविस हेड (396 रन), अभिषेक शर्मा (315) और हेनरिक क्लासेन (337) सनराइजर्स के लिए लगातार रन बना रहे हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम से टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Travis Head Abhishek Sharma
नितीश कुमार रेड्डी (219 रन) ने पिछले कुछ मुकाबलों में अच्छी बल्लेबाजी करने अन्य बल्लेबाजों के ऊपर से दबाव कम किया है।
 
टी नटराजन (15 विकेट) की सटीक गेंदबाजी सनराइजर्स के लिए महत्वपूर्ण होगी। बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज पर्पल कैप के लिए मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह (17 विकेट) को चुनौती दे रहा है।
 
शनिवार रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की गुजरात टाइटंस पर जीत के साथ पांच बार की विजेता मुंबई (Mumbai Indians) की टीम एक बार फिर टेबल में सबसे नीचे खिसक गई।
 
मुंबई के 11 मैच में तीन जीत से सिर्फ छह अंक हैं और टीम प्ले ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है।
 
हालांकि सब कुछ खत्म नहीं हुआ है क्योंकि आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए मुंबई के प्रमुख भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या अपने व्यक्तिगत फॉर्म पर ध्यान देंगे।
 
रोहित की हर हाल में आक्रामक होकर बल्लेबाजी करने की रणनीति काफी सफल नहीं रही है जबकि दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) की नजरें नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ अर्धशतक के बाद प्रदर्शन में निरंतरता पर टिकी होंगी।
भारतीय उप कप्तान पंड्या (Hardik Pandya) को बल्ले और गेंद दोनों के साथ अपनी सामान्य फॉर्म तथा मुंबई के कप्तान के रूप में मैदान पर अपने फैसलों के कारण लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।(भाषा)
 
 
MI vs SRH Head-To-Head Record 
आईपीएल में हैदराबाद और मुंबई 22 मुकाबलों में आमने-सामने हुए हैं। इन 22 मैचों में से हैदराबाद ने 10 जीते हैं जबकि मुंबई 12 मौकों पर विजयी रही है।
 
MI vs SRH Head-To-Head Record (Wankhede)
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में Mumbai Indians बनाम Sunrisers Hyderabad 
कुल खेले गए मैच: 7
मुंबई इंडियंस जीती: 5
सनराइजर्स हैदराबाद जीता: 2
 
MI vs SRH IPL मैचों में सर्वाधिक रन
डेविड वार्नर (SRH) - 524 रन
शिखर धवन (SRH)- 436 रन
रोहित शर्मा (एमआई) - 435 रन
 
MI vs SRH Dream 11 Prediction (Fantasy Team)
WK : Heinrich Klaasen, Ishan Kishan (c)
Batter : Suryakumar Yadav,  Abhishek Sharma, Travis Head, Rohit Sharma
 
 
All Rounders
Nitish Reddy, Hardik Pandya
 
 
Bowlers
Jasprit Bumrah, T. Natarajan (vc), Bhuvneshwar Kumar
 
 
टीम इस प्रकार हैं:
 
मुंबई इंडियंस:
 
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्ती, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, इशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), नेहल वढेरा और ल्यूक वुड।
 
सनराइजर्स हैदराबाद:
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह , ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, उपेन्द्र यादव, जथावेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह और मयंक अग्रवाल।
 
समय: मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें
Playoffs के वक्त स्वदेश लौटा CSK का बड़ा खिलाड़ी, गड़बड़ाया गेंदबाजी डिपार्टमेंट