शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. cool water tricks to do at home how to keep roof water tank cool in summer
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (17:59 IST)

छत पर रखी पानी की टंकी से आ रहा है गर्म पानी तो अपनाएं ये 5 आसान तरीके

इन आसान जुगाड़ से नल से निकलेगा ठंडा-ठंडा पानी

Hot Water From Tap
Hot Water From Tap
Hot Water From Tap : गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब नहाने के लिए पानी गर्म आता है। छत पर रखे पानी की टंकी में पानी धूप में गर्म हो जाता है और नहाने का मजा किरकिरा हो जाता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो चिंता न करें, आज हम आपको कुछ ऐसे आसान और सस्ते जुगाड़ बताएंगे जिनसे आप अपनी टंकी के पानी को ठंडा रख सकते हैं। ALSO READ: गर्मियों में इन 10 बीमारियों का खतरा रहता है सबसे ज्यादा, जानें कैसे करें बचाव
 
1. टंकी को सफेद रंग से रंगवाएं:
सबसे आसान और कारगर तरीका है कि आप अपनी टंकी को सफेद रंग से रंगवा दें। सफेद रंग सूरज की किरणों को रिफ्लेक्ट करता है जिससे टंकी कम गर्म होती है और पानी ठंडा रहता है। ALSO READ: गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन
 
2. टंकी के ऊपर टाट बिछाएं:
टंकी के ऊपर टाट बिछाने से भी पानी को ठंडा रखने में मदद मिलती है। टाट एक प्राकृतिक इंसुलेटर है जो सूरज की गर्मी को टंकी तक पहुंचने से रोकता है।
 
3. टंकी के चारों ओर बांस की चटाई लगाएं:
बांस की चटाई भी एक अच्छा इंसुलेटर है। आप टंकी के चारों ओर बांस की चटाई लगा सकते हैं जिससे गर्मी टंकी तक नहीं पहुंच पाएगी।
 
4. टंकी के ऊपर वाटरप्रूफ शीट बिछाएं:
वाटरप्रूफ शीट भी टंकी को ठंडा रखने में मदद करती है। आप टंकी के ऊपर वाटरप्रूफ शीट बिछा सकते हैं जिससे सूरज की किरणें सीधे टंकी पर नहीं पड़ेंगी।
 
5. टंकी में बर्फ डालें:
अगर आप जल्दी में हैं तो टंकी में थोड़ी बर्फ डाल सकते हैं। बर्फ से पानी ठंडा हो जाएगा और आप ठंडे पानी से नहा सकेंगे।
Hot Water From Tap
कुछ और टिप्स:
  • टंकी को ऐसी जगह पर रखें जहां उसे सीधी धूप न मिले।
  • टंकी के ऊपर पेड़ लगाएं जिससे टंकी को छाया मिले।
  • टंकी को नियमित रूप से साफ करें।
  • टंकी के नल को समय-समय पर खोलकर पानी को बहने दें।
  • इन आसान और सस्ते जुगाड़ों को अपनाकर आप गर्मियों में भी ठंडे पानी से नहाने का मजा ले सकते हैं। याद रखें कि पानी की बचत करना भी बहुत जरूरी है, इसलिए पानी का इस्तेमाल सोच-समझकर करें।
कुछ अतिरिक्त जानकारी:
  • अगर आपकी टंकी बहुत पुरानी है तो उसे बदलने पर विचार करें। पुरानी टंकियों में पानी जल्दी गर्म हो जाता है।
  • आप बाजार से ऐसी टंकियां भी खरीद सकते हैं जो पहले से ही इंसुलेटेड होती हैं।
  • अगर आप इन जुगाड़ों को अपनाने के बाद भी पानी ठंडा नहीं हो रहा है तो आप सोलर वॉटर हीटर लगवाने पर विचार कर सकते हैं।
इन टिप्स को फॉलो करके आप गर्मियों में भी ठंडे पानी से नहाने का मजा ले सकते हैं। याद रखें कि पानी की बचत करना भी बहुत जरूरी है, इसलिए पानी का इस्तेमाल सोच-समझकर करें।