• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. World Chess fraternity wishes Gukesh on his greatest feat early in the career
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (17:15 IST)

शतरंज जगत ने गुकेश को बताया भावी विश्व चैम्पियन, दी बधाईयां

शतरंज जगत ने गुकेश को बताया भावी विश्व चैम्पियन, दी बधाईयां - World Chess fraternity wishes Gukesh on his greatest feat early in the career
टोरंटो में प्रतिष्ठित कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर अपना नाम इतिहास में दर्ज कराने वाले भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को बधाई देते हुए शतरंज जगत ने उन्हें भविष्य का विश्व चैम्पियन करार दिया।गुकेश ने अमेरिका के हिकारू नकामूरा से आखिरी दौर में ड्रॉ खेलकर टूर्नामेंट जीता और 17 वर्ष की उम्र में सबसे युवा विश्व चैलेंजर भी बन गए।वह यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय बन गए ।

पांच बार के विश्व चैम्पियन आनंद ने 2014 में खिताब जीता था।आनंद ने एक्स पर लिखा ,‘‘ डी गुकेश को सबसे युवा चैलेंजर बनने पर बधाई। आपकी उपलब्धि पर गर्व है। मुझे निजी तौर पर तुम पर बहुत गर्व है जिस तरह से तुमने कठिन हालात में खेला। इस पल का मजा लो।’’

इंग्लैंड के ग्रैंडमास्टर डेविड होवेल ने कहा कि गुकेश के खिलाफ पहला मुकाबला खेलने के बाद ही उन्हें पता चल गया था कि अपार प्रतिभा का धनी यह खिलाड़ी बड़ी उपलब्धियां अर्जित करेगा।उन्होंने लिखा ,‘‘ गुकेश को कैंडिडेट्स जीतने पर बधाई। क्या शानदार टूर्नामेंट रहा। मैं पहले ही मुकाबले से जानता था कि वह खास है। वह 12 वर्ष की उम्र में ग्रैंडमास्टर बन चुका था । उसकी विश्लेषण क्षमता, परिपक्व रवैया और गणना के कौशल से मैं काफी प्रभावित हूं । भावी विश्व चैम्पियन।’’
gukesh
पूर्व विश्व चैम्पियन और रूसी ग्रैंडमास्टर ब्लादीमिर क्रामनिक ने लिखा ,‘‘ गुकेश को बधाई और फेबि, इयान को शानदार प्रदर्शन के लिये खास पुरस्कार। सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक। सभी जांबाजों को बधाई। जिस तरह से उन्होंने खेला, वही सबसे अहम है।’’महिला वर्ग में दूसरे स्थान पर रही भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने लिखा ,‘‘ डी गुकेश को सबसे युवा चैलेंजर बनने पर बधाई।’’द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच रामाचंद्रन रमेश ने कहा ,‘‘ युवा डी गुकेश को कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने पर बधाई। प्रेरक प्रदर्शन। पूरे देश को तुम पर गर्व है।’’
ये भी पढ़ें
रविवार की हार के बाद जेब पर मार, RCB और PBKS के कप्तानों को लगा झटका