• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ahemdabad born USA cricketer Nisarg Patel looking forward to learnings from Team India
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 7 मई 2024 (18:16 IST)

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

भारत में जन्में अमेरिका के स्पिनर निसर्ग को रोहित की टीम के खिलाफ खेलने का इंतजार

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video) - Ahemdabad born USA cricketer Nisarg Patel looking forward to learnings from Team India
अहमदाबाद में जन्में अमेरिका के बाएं हाथ के स्पिनर निसर्ग पटेल टी20 विश्व कप के दौरान 12 जून को न्यूयॉर्क में अपने अनुभवी भारतीय समकक्ष रविंद्र जडेजा और ‘रन मशीन’ विराट कोहली को चुनौती देने का इंतजार कर रहे हैं।निसर्ग ने 2003 में अमेरिका में बसने से पहले भारत में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है।

इस 36 साल के खिलाड़ी ने फार्मास्युटिकल विज्ञान में स्नातकोत्तर किया है और एक चिकित्सा अनुसंधान कंपनी के साथ पूर्णकालिक नौकरी करते हैं।अमेरिका की टीम एक जून को कनाडा के खिलाफ मैच के साथ अपने टी20 विश्व कप के अभियान का आगाज करेगी। निसर्ग को हालांकि इस मैच से ज्यादा इंतजार भारत के खिलाफ मुकाबले का है।

गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले निसर्ग ने ‘PTI-(भाषा)’ से कहा, ‘‘मेरा जन्म भारत में हुआ है, मैं यहां रहा हूं और मेरी जड़े यहीं की है। अपने उन नायकों के खिलाफ खेलना शानदार होगा जिन्हें हमने वर्षों से खेलते देखा है। ईमानदारी से कहूं तो मैं बेसब्री से उस मैच का इंतजार कर रहा हूं।’’
भारतीय टीम में जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में बाएं हाथ के दो स्पिनर हैं और निसर्ग को उम्मीद है कि वे न्यूयॉर्क में उनसे मिलेंगे तो काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा।निसर्ग ने कहा, ‘‘मैं कोहली और रोहित के अलावा जडेजा के साथ समय बिताना पसंद करूंगा क्योंकि वह वही भूमिका निभाते हैं जो मैं अपनी टीम के लिए निभाता हूं, जाहिर तौर पर वह कहीं अधिक अनुभवी हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं रन मशीन विराट से पूछूंगा कि आप यह कैसे करते हैं? खासकर जब लक्ष्य का पीछा करने की बात आती है। जडेजा से मैं खेल की साधारण चीजें जानना चाहूंगा, जैसे कि वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के लिए कैसे तैयारी करते हैं।’’निसर्ग ने अमेरिका के लिए 41 वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं।
ये भी पढ़ें
T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी