• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Jairam Ramesh targets Prime Minister Narendra Modi
Last Updated : शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (15:46 IST)

जयराम रमेश ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- पेपर लीक और भर्ती घोटाले में किसे बचाया जा रहा

जयराम रमेश ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- पेपर लीक और भर्ती घोटाले में किसे बचाया जा रहा - Jairam Ramesh targets Prime Minister Narendra Modi
Jairam Ramesh's target Narendra Modi : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की मध्यप्रदेश में हुई जनसभा से पहले शुक्रवार को पेपर लीक (paper leak) एवं कथित भर्ती घोटाले (recruitment scam) को लेकर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (BJP)सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि भर्ती घोटाले में किसे बचाया जा रहा है? प्रधानमंत्री मोदी दमोह में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

 
पेपर लीक और भर्ती घोटाले में प्रधानमंत्री किसे बचा रहे हैं? : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि आज प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश जा रहे है। ये राज्य को लेकर उनसे हमारे सवाल हैं। पेपर लीक और भर्ती घोटाले में प्रधानमंत्री किसे बचा रहे हैं? वन अधिकार कानून को ठीक ढंग से लागू न करके भाजपा आदिवासियों की आजीविका और उनके अधिकारों के साथ खिलवाड़ क्यों कर रही है? मध्यप्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराध दर सबसे अधिक है। यह क्यों लगातार बढ़ता जा रहा है?

 
व्यापमं घोटाले को कोई नहीं भूला : उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने भले ही कर्मचारी चयन बोर्ड का नाम बदल दिया हो, लेकिन 10 साल पहले प्रदेश को हिलाकर रख देने वाले मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले को कोई नहीं भूला है। रमेश का कहना है कि व्यापमं के बाद भी नर्सिंग स्टाफ, स्कूली शिक्षक, कांस्टेबल और कृषि विकास अधिकारियों की भर्तियों में धांधली के आरोप लगे हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने जो कुछ भी किया है वह सिर्फ इन्हें नजरंदाज करने के लिए और इनसे ध्यान भटकाने के लिए किया है। अभी पिछले साल ही पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाले के आरोप लगे थे। उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री मोदी यह सुनिश्चित करने के लिए क्या कर रहे हैं कि युवाओं को दोबारा इस तरह के अन्याय का सामना न करना पड़े?

 
रमेश ने कहा कि 2006 में कांग्रेस ने क्रांतिकारी वन अधिकार अधिनियम (एफआरए) पारित किया था। इस कानून ने आदिवासियों और वन में रहने वाले अन्य समुदायों को अपने खुद के जंगलों का प्रबंधन करने और उनसे प्राप्त उपज से आर्थिक रूप से लाभ उठाने का कानूनी अधिकार दिया था। लेकिन भाजपा सरकार एफआरए के कार्यान्वयन में बाधा डालती रही है जिससे लाखों आदिवासी इसके लाभों से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार राज्य के आदिवासी समुदाय को सुविधाएं देने में क्यों विफल रही है?
 
मध्यप्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराध दर सबसे अधिक : कांग्रेस नेता ने दावा किया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, मध्यप्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराध दर देश में सबसे अधिक है। 2021 में (जिसका सबसे ताजा डेटा उपलब्ध है), अनुसूचित जाति के खिलाफ अपराध दर 63.6 थी, जबकि राष्ट्रीय औसत 25.3 है। रमेश ने प्रश्न किया कि ऐसा क्यों है कि दलितों को अपनी सुरक्षा को लेकर डर बढ़ रहा है? क्या प्रधानमंत्री मोदी को उन अनगिनत अत्याचारों पर कोई शर्म महसूस नहीं होती जो उनके सत्ता में रहते दलितों ने सहे हैं?(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
CEC बोले, आपका वोट 100 प्रतिशत सुरक्षित