शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :लंदन , सोमवार, 1 सितम्बर 2014 (20:51 IST)

विश्व बैडमिंटन में स्पेन की कैरोलीना चैम्पियन

विश्व बैडमिंटन में स्पेन की कैरोलीना चैम्पियन -
FILE
कोपेनहेगन। स्पेन की कैरोलीना मारिन ने उलटफेर करते हुए रवियवार को यहां फाइनल में चीन की दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ली शुएरूई को हराकर महिला एकल खिताब जीत लिया।

इक्कीस साल की नौवीं वरीय मारिन ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए ओलंपिक चैम्पियन शुएरूई को 17-21, 21-17, 21-18 से हराया और अपने देश को बैडमिंटन में पहला बड़ा खिताब दिलाया।

शुएरूई को फाइनल के अपने सफर के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा था और आज भी पहले गेम में वह काफी सहज होकर खेली।

स्पेन की खिलाड़ी ने हालांकि सकारात्मक खेल दिखाया और दूसरे गेम में वापसी करने में सफल रहीं और मैच को तीसरे और निर्णायक गेम में खींचकर ले गई।

तीसरे गेम में शुएरूई एक समय 14-11 से आगे चल रही थी लेकिन मारिन ने वापसी करते हुए गेम और मैच जीत लिया।

हाल में शुरू की गई जनधन योजना का जिक्र करते उन्होंने कहा कि अकेले एक दिन में डेढ़ करोड़ खाते खोले गए हैं। ‘बिना बैंक खाते वाला कोई भी परिवार नहीं रहेगा, वह समय अगले कुछ सालों में आएगा।’ (भाषा)