• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Home Minister Amit Shah praised Jyotiraditya Scindia
Last Updated : शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (18:24 IST)

लोकसभा चुनाव प्रचार के सियासी रंग, गृहमंत्री अमित शाह ने ‘महाराज’ को सराहा, ‘दिग्गी राजा’ की परमानेंट विदाई की भरी हुंकार

लोकसभा चुनाव प्रचार के सियासी रंग, गृहमंत्री अमित शाह ने ‘महाराज’ को सराहा, ‘दिग्गी राजा’ की परमानेंट विदाई की भरी हुंकार - Home Minister Amit Shah praised Jyotiraditya Scindia
भोपाल। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अब मध्यप्रदेश में तीसरे चरण की वोटिंग वाली सीटों पर अपना फोकस कर दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गुना लोकसभा सीट के अशोकनगर और राजगढ़ की खिलचीपुर में में चुनावी सभा को संबोधित किया। दिलचस्प बात यह है कि गृहमंत्री अमित शाह ने जहां अशोकनगर में मध्यप्रदेश की सियासत में ‘महाराज’ यानि ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वोट मांगे वहीं राजगढ़ के खिलचीपुर में प्रदेश की सियासत में ‘राजा’ के नाम से पहचाने जाने वाले दिग्विजय सिंह को हराने का आव्हान किया।

‘महाराज’ की जमकर की तारीफ- गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार गुना लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में अशोकनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। गृहमंत्री ने मंच से सिंधिया की तारीफ करते हुए कहा कि आपका यह महाराज विकास को लेकर समर्थिक है। शाह ने गुना संसदीय सीट से सिंधिया घराने के सालों पुराने रिश्तों को याद दिलाले हुएकहा कि सिंधिया घराने ने इस क्षेत्र का लालन पालन अपने बच्चे जैसा किया है। अमित शाह ने कहा गुना की जनता को लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया गया एक-एक वोट सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाएगा और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

अशोकनगर में जनसभा में सिंधिया ने वर्तमान सांसद केपी यादव का जिक्र करते हुए कहा कि  गुना क लोगों को दो-दो नेता मिलेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ आपको केपी यादव भी मिलेंगे। वहीं गुना से वर्तमान सांसद केपी यादव के राजनीतिक भविष्य पर उठ रहे सवाल को लेकर भी गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केपी यादव ने गुना की जनता की बहुत सेवा की है। उनकी चिंता आप मुझ पर छोड़ देना। आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि भाजपा ने गुना से वर्तमान सांसद केपी यादव का टिकट काटकर उनकी जगह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा है। 

अमित शाह के निशाने पर ‘दिग्गी राजा’-गृहमंत्री अमित शाह ने जहां गुना में सियासत के महाराज सिंधिया की जमकर तारीफ की वहीं राजगढ़ में प्रदेश की सियासत में राजा ने नाम से जाने पहचाने वाले दिग्जिय सिंह पर जमकर तंज कसा। राजगढ़ लोकसभा सीट के खिलचीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने बंटाढार कह कर दिग्विजय सिंहं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह राजगढ़ से भागकर भोपाल चले गए थे,  अब फिर राजगढ़ है। अब समय आ गया  है कि राजगढ़ की जनता इन्हें राजनीति से परमानेंट विदाई दे दें और यह विदाई आपको करनी है। गृहमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि आशिक का जानजा है, जरा धूम से निकले, सम्मान जैसी लीड से हराकर उनकी विदाई करना।