• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Congress statement regarding old pension scheme
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (01:09 IST)

पुरानी पेंशन योजना हमने नहीं छोड़ी, हमारे दिमाग में है : पी. चिदंबरम

P. Chidambaram
Congress statement regarding old pension scheme : कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 'पुरानी पेंशन योजना' (OPS) का उल्लेख नहीं होने को लेकर शुक्रवार को कहा कि इस विषय को उसने छोड़ा नहीं है और यह उसके दिमाग में है, लेकिन सरकार द्वारा एक समिति गठित किए जाने के कारण फिलहाल इसका जिक्र नहीं किया है।
पार्टी की घोषणा पत्र समिति के प्रमुख और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि सरकार द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस अपनी स्थिति स्पष्ट करेगी। चिदंबरम ने कहा, यह (ओपीएस घोषणा पत्र से) गायब नहीं है, यह हमारे दिमाग में है, लेकिन कृपया पिछले चार महीनों में हुए घटनाक्रम को याद रखें।
सरकार ने एनपीएस और ओपीएस की मांग की समीक्षा करने के संदर्भ में वित्त सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। एक दृष्टिकोण यह है कि जहां ओपीएस ने पेंशनभोगियों को लाभ पहुंचाया, वहीं एनपीएस ने इसे टिकाऊ बनाया।
उन्होंने कहा, अब वित्त सचिव के अधीन एक समिति नियुक्त की गई है इसलिए कोई रुख अपनाना जल्दबाजी होगा। कांग्रेस ने पिछले कुछ विधानसभा चुनावों में ओपीएस को बहाल करने का वादा किया था। राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में इसे बहाल भी किया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
हरियाणा में AAP को नहीं मिली रैली की अनुमित, एप्लिकेशन रिजेक्ट करते समय भाषा का इस्तेमाल