शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 29 अगस्त 2014 (18:22 IST)

केकेआर की तरफ से नहीं खेल पाएंगे शाकिब

केकेआर की तरफ से नहीं खेल पाएंगे शाकिब -
FILE
नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भले ही शाकिब अल हसन पर लगा प्रतिबंध कम कर दिया है लेकिन यह स्टार आलराउंडर आगामी चैंपियन्स लीग टी20 टूर्नामेंट में आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से नहीं खेल पाएगा।

शाकिब 15 सितंबर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में खेल सकते हैं लेकिन बीसीबी विदेशी लीगों के लिए उन्हें दिसंबर 2015 तक अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं देगा।

नाइटराइडर्स के मुख्य कार्यकारी वेंकी मैसूर ने कहा, 'स्पष्ट है कि वह चैंपियन्स लीग टी20 में हमारे लिए उपलब्ध नहीं रहेगा। हमारे पास भले ही विकल्प हैं लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि वह हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी था। हमें अभी केवल बीसीबी के फैसले का सम्मान करना होगा।

शाकिब ने केकेआर के सफल अभियान में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 227 रन बनाने के अलावा 11 विकेट भी लिए थे। (भाषा)