• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yashasvi Jaiswal scores second test century IND vs ENG 2nd Test Match
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024 (13:45 IST)

Yashasvi Jaiswal ने सिर्फ 6 मैचों में जड़ा अपना दूसरा टेस्ट शतक

उनका पहला तीन अंकों का स्कोर पिछले साल जुलाई में उनके पहले टेस्ट में आया था, जहां उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रन बनाए थे

Yashasvi Jaiswal ने सिर्फ 6 मैचों में जड़ा अपना दूसरा टेस्ट शतक - Yashasvi Jaiswal scores second test century IND vs ENG 2nd Test Match
Yashasvi Jaiswal Century IND vs ENG 2nd Test : 22 साल के खिलाडी यशस्वी जायसवाल ने अपने छठे टेस्ट मैच में ठोका दूसरा शतक। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच Visakhapatnam में खेला जा रहा है और इस मैच में इंग्लिश स्पिनर्स और अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का सामना करते हुए वे जिम्मेदारी और धैर्य के साथ भारत को अच्छे स्कोर तक पंहुचा रहे हैं। 

पिछले टेस्ट मैच में भी वे अच्छा खेले थे लेकिन 80 के आंकड़े पर वे आउट हो गए थे लेकिन इस टेस्ट मैच में उन्होंने धैर्य नहीं धोया और सूझ बुझ के साथ अपनी पारी को शतक तक पहुंचाया। धैर्य के साथ साथ उन्होंने जोखिम भी ली इसी की बदौलत वे सिर्फ 151 गेंदों में शतक बनाने में कामयाब रहे।

यह उनका भारत में पहला शतक है। उनका पहला तीन अंकों का स्कोर पिछले साल जुलाई में उनके पहले टेस्ट में आया था, जहां उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रन बनाए थे। 
 

 
भारत का पहला सत्र (India's First Session)
इससे पहले पहले सत्र में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कीमती विकेट लिया लेकिन यशस्वी जायसवाल के लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक दो विकेट पर 103 रन बना लिए।
 
भारत ने सपाट पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया । भारतीय टीम में केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की जगह रजत पाटीदार, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को उतारा गया।
 
 
रोहित 18वें ओवर में आफ स्पिनर बशीर की गेंद पर लेग स्लिप में ओली पोप को कैच दे बैठे। गिल को एंडरसन ने दूसरे स्पैल में विकेट के पीछे लपकवाया। 
ये भी पढ़ें
छूटी थी स्टंपिंग तो धोनी धोनी के नारों से परेशान हो गए थे ऋषभ पंत (Video)