• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Ajit Agarkar terms Hardik Pandya as the first choice all rounder of team India for World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 8 मई 2024 (15:59 IST)

BCCI Press Conference में हार्दिक पांड्या को बताया गया टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर

हार्दिक पंड्या जो कर सकता है, उसका कोई विकल्प नहीं है: मुख्य चयनकर्ता अगरकर

BCCI Press Conference में हार्दिक पांड्या को बताया गया टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर - Ajit Agarkar terms Hardik Pandya as the first choice all rounder of team India for World Cup
मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने बुधवार को भारत की टी20 विश्व कप टीम में हार्दिक पंड्या के चयन का बचाव करते हुए कहा कि टीम को संतुलन देने के अलावा फिट रहने पर वह जो कर सकता है, उसका कोई विकल्प नहीं है।

मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर आईपीएल में खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक को टी20 विश्व कप टीम का उपकप्तान बनाये जाने से क्रिकेट जगत को हैरानी हुई है।उन्होंने वनडे विश्व कप में भारत के लिये एकमात्र मैच अक्टूबर 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

अगरकर ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ उपकप्तानी को लेकर कोई बात नहीं हुई। उसने अभी तक मुंबई इंडियंस के लिये सारे मैच खेले हैं । हमें एक महीने और कुछ दिन बाद ही पहला मैच खेलना है। वह फिट है तो वह जो कर सकता है, उसका कोई विकल्प नहीं है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वह चोट के बाद लंबे समय में वापसी कर रहा है। हमें उम्मीद है कि वह इस पर काम कर रहा है। गेंदबाजी करने पर वह रोहित को काफी विकल्प और संतुलन दे सकता है।’’
Ajit Agarkar
हार्दिक आईपीएल से पहले टखने की चोट से उबरे हैं और रोहित की जगह उन्हें मुंबई का कप्तान बनाने से प्रशंसकों में काफी रोष है।केएल राहुल को बाहर रखने के बारे में अगरकर ने कहा कि उन्हें मध्यक्रम के बल्लेबाज की जरूरत थी और यही वजह है कि संजू सैमसन को चुना गया।

उन्होंने कहा ,‘‘ केएल शानदार खिलाड़ी है और हम सभी जानते हैं। हमें मध्यक्रम के बल्लेबाज की जरूरत थी और वह शीर्षक्रम का बल्लेबाज है । संजू में यह क्षमता है । ऋषभ भी पांचवें नंबर पर उतरता है तो यही हमारी सोच थी।’’(भाषा)