• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. neet result 2023 two examinees secured first position in neet most students from up pass in neet ug
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 जून 2023 (23:10 IST)

NEET Result 2023: नीट में 2 परीक्षार्थियों ने हासिल किया पहला स्थान, UP से सबसे अधिक स्टूडेंट नीट यूजी में पास

NEET Result 2023: नीट में 2 परीक्षार्थियों ने हासिल किया पहला स्थान, UP से सबसे अधिक स्टूडेंट नीट यूजी में पास - neet result 2023 two examinees secured first position in neet most students from up pass in neet ug
नई दिल्ली। neet result 2023  : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मंगलावर को इस साल की नीट-यूजी परीक्षा के परिणाम घोषित किए जिसमें तमिलनाडु के. प्रबंजन जे. और आंध्रप्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ पहला स्थान हासिल किया। लगभग 20.38 लाख में से कुल 11.45 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
 
सबसे ज्यादा पास यूपी से : उत्तरप्रदेश में सबसे अधिक 1.39 लाख, महाराष्ट्र में 1.31 लाख और राजस्थान में 1 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र देश के 2 सबसे अधिक आबादी वाले राज्य हैं जबकि राजस्थान भी जनसंख्या के मामले में शीर्ष 10 राज्यों में आता है।
 
एनटीए ने 7 मई को भारत के 499 शहरों और दूसरे देशों के 14 शहरों में स्थित 4,097 केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (स्नातक) आयोजित की थी। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वाले सात उम्मीदवारों की पहचान की गई और उनसे नियमों के मुताबिक निपटा गया।
 
13 भाषाओं में परीक्षा : परीक्षा 13 भाषाओं असमिया, बंगला, अंग्रेजी, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी।  Edited By : Sudhir Sharma
 
ये भी पढ़ें
'Biparjoy': गुजरात ने 30 हजार लोगों को आश्रय स्थल भेजा, सेना राहत उपायों में एनडीआरएफ की मदद करेगी