• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Zomato hikes platform fee for customers by 25 Percent Check details here
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (17:54 IST)

Zomato का ग्राहकों को बड़ा झटका, हर ऑर्डर पर लगेगा अब इतना एक्स्ट्रा चार्ज, यह सर्विस कर दी बंद

Zomato का ग्राहकों को बड़ा झटका, हर ऑर्डर पर लगेगा अब इतना एक्स्ट्रा चार्ज, यह सर्विस कर दी बंद - Zomato hikes platform fee for customers by 25 Percent Check details here
Zomato Hike Platform Fees :  होटल से खाना ऑर्डर की सुविधा देने वाला ‘ऑनलाइन’ प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato)  ने चुनिंदा बाजारों में अपने शुल्क को 25 प्रतिशत बढ़ाकर 4 रुपए से 5 रुपए प्रति ऑर्डर कर दिया है। कंपनी के ऐप के मुताबिक उसने अपनी अंतर-शहरी फूड डिलिवरी सर्विस ‘इंटरसिटी लीजेंड्स’ को भी रोक दिया है।
जोमैटो के प्रवक्ता ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह एक कारोबारी कदम है जिन्हें हम समय-समय पर विभिन्न कारकों के आधार पर लेते हैं।’’
 
कंपनी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मंच शुल्क में बढ़ोतरी दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों में लागू होगी।
 
जोमैटो ने पिछले साल अगस्त में प्रति ऑर्डर मंच शुल्क पिछले अगस्त से लेना शुरू किया था। उस समय यह 2 रुपए प्रति ऑर्डर था। इससे धीरे-धीरे बढ़ाकर अब पांच रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया गया है। इसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी कंपनी स्विगी पहले से ही प्रति ऑर्डर 5 रुपए का चार्ज लेती है। Edited by : Sudheer Sharma
ये भी पढ़ें
अरविंद केजरीवाल को डॉक्टर से परामर्श की अनु‍मति नहीं मिली, कोर्ट का आदेश AIIMS मेडिकल बोर्ड बनाए