• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold fell below Rs 70 thousand, silver also fell
Last Updated : शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (18:49 IST)

70 हजार से नीचे आया सोना, चांदी में भी गिरावट

70 हजार से नीचे आया सोना, चांदी में भी गिरावट - Gold fell below Rs 70 thousand, silver also fell
Gold fell below Rs 70 thousand: सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने के बाद वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों गिरने से बृहस्पतिवार को सोना राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 150 रुपए की गिरावट के साथ 69,900 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 70,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक चांदी की कीमत भी 700 रुपए की गिरावट के साथ 81,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 81,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
पिछले भाव से 150 रुपए कम : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 69,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी जो पिछले बंद भाव से 150 रुपए कम है। 
 
विदेशी बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,287 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 10 डॉलर कम है।
क्या हैं रुझान : एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषण) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि जब तक पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बनी रहेंगी, तब तक सोने में मौजूदा रुझान बने रहने की उम्मीद है।
 
इसके साथ ही चांदी गिरावट के साथ 26.75 डॉलर प्रति औंस पर बोली जा रही थी। पिछले बंद में यह 27.05 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala