• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Fall in gold and silver prices
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 8 मई 2024 (19:02 IST)

सोने में 150 रुपए की गिरावट, चांदी भी 300 रुपए टूटी

सोने में 150 रुपए की गिरावट, चांदी भी 300 रुपए टूटी - Fall in gold and silver prices
Fall in gold and silver prices : वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए की हानि के साथ 72300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी की कीमत भी 300 रुपए की गिरावट के साथ 84700 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 300 रुपए की गिरावट के साथ 84,700 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 85,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना (24 कैरेट) 72,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 150 रुपए कम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,310 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से नौ डॉलर की गिरावट है।
गांधी ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमत में गिरावट आई। चांदी भी गिरावट के साथ 27.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 27.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
WhatsApp Zoom Control Feature कैसे करता है काम