• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Army soldiers opened fire on drones entering Indian border
Last Updated : सोमवार, 12 फ़रवरी 2024 (12:56 IST)

LOC: कारस्तानी से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, घुस रहे ड्रोन पर सैन्य जवानों ने की गोलाबारी

LOC: कारस्तानी से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, घुस रहे ड्रोन पर सैन्य जवानों ने की गोलाबारी - Army soldiers opened fire on drones entering Indian border
मेंढर/जम्मू। सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन पर (drone) गोलाबारी की। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन रविवार देर रात भारतीय क्षेत्र में कुछ देर मंडराने के बाद पाकिस्तान की ओर लौट गया।
 
उन्होंने कहा कि मेंढर के नार मनकोट इलाके में दुश्मन के ड्रोन की गतिविधि देखी गई जिसके बाद नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों ने उसे गिराने के लिए उस पर कम से कम 3 गोलियां चलाईं। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सैनिकों की गोलीबारी के बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
 
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीमा पार से नशीले पदार्थों, हथियारों और विस्फोटक सामग्री को गिराने के लिए भेजे जाने वाले ड्रोन के बारे में सूचना देने वालों को 3 लाख रुपए का नकद इनाम देने की हाल में घोषणा की है।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
किसानों का दिल्ली कूच, राजधानी में धारा 144 लागू, 5000 से अधिक जवान तैनात