• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Rishabh Pant apologizes to Camera person injured due to his six
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (17:30 IST)

मैच के साथ दिल भी जीता, छक्के से घायल हुए कैमरामैन को पंत ने कहा Sorry (Video)

मैच के साथ दिल भी जीता, छक्के से घायल हुए कैमरामैन को पंत ने कहा Sorry (Video) - Rishabh Pant apologizes to Camera person injured due to his six
DC vs GT मैच में धुआँधार पारी खेलने वाले ऋषभ पंत के एक छक्के से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कैमरामैन देवाषीश को चोट लग गई थी। मैच के बाद जब ऋषभ पंत को यह जानकारी मिली तो उन्होंने एक वीडियो बनाया और देवाषीश से क्षमा मांगी और कहा कि उनका उन्हें चोट पहुंचाने का इरादा नहीं था।
कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल के अर्धशतक और दोनों के बीच चौथे विकेट की शतकीय साझेदारी से दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बुधवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए चार विकेट पर 224 रन बनाए।

पंत ने 43 गेंद में पांच चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन की तेजतर्रार पारी खेली जबकि अक्षर ने 43 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों से 66 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए उस समय 113 रन की साझेदारी की जब टीम 44 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। पंत ने अंत में ट्रिस्टन स्टब्स (सात गेंद में नाबाद 26, तीन चौके, दो छक्के) के साथ सिर्फ 18 गेंद में 67 रन की अटूट साझेदारी की जिससे दिल्ली की टीम अंतिम पांच ओवर में 97 रन जोड़ने में सफल रही।

दिल्ली ने पावर प्ले में तीन विकेट गंवाकर 44 रन बनाए।बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए अक्षर और पंत ने इसके बाद पारी को संवारा। अक्षर ने उमरजई पर चौके और राशिद खान पर छक्के के साथ तेवर दिखाए जबकि पंत ने भी राशिद पर चौका जड़ने के बाद नूर की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया।

पंत और अक्षर ने 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया।अक्षर ने ऑफ स्पिनर शाहरूख खान का स्वागत छक्के के साथ किया और राशिद पर चौके के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।पंत और अक्षर ने 16वें ओवर में मोहित पर छक्के जड़े। अक्षर ने नूर के अगले ओवर लगातार दो छक्के मारे लेकिन अगली गेंद को लॉन्ग ऑन पर साई किशोर के हाथों में खेल गए।

पंत ने मोहित पर छक्के के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।ट्रिस्टन स्टब्स ने 19वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर की लगातार गेंदों पर दो चौके और दो छक्के मारे। पंत ने मोहित के पारी के अंतिम ओवर में चार छक्कों और एक चौके से 31 रन जुटाए और टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।
ये भी पढ़ें
T20 World Cup के लिए इन खिलाड़ियों में तगड़ा कॉम्पीटीशन, हार्दिक की जगह पर भी सवाल