• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Depleted Delhi Capitals turns deadly in second half with eyes on Playoff berth
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 8 मई 2024 (17:49 IST)

IPL 2024 में ऐसी शानदार वापसी कि दिल्ली कैपिटल्स हो गई play-off की दौड़ में शामिल

IPL 2024 में ऐसी शानदार वापसी कि दिल्ली कैपिटल्स हो गई play-off की दौड़ में शामिल - Depleted Delhi Capitals turns deadly in second half with eyes on Playoff berth
पहले 5 में से 4 मैच हार चुकी दिल्ली कैपिटल्स के लिए किसी ने सोचा भी ना था कि वह प्लेऑफ की जंग में होगी लेकिन अगले 7 में से 5 मैच जीतकर टीम पांचवे पायदान पर पहुंच गई है।
सलामी बल्लेबाजों अभिषेक पोरेल और जेक फ्रेजर-मैकगर्क के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।

दिल्ली के 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैमसन (46 गेंद में 86 रन, आठ चौके, छह छक्के) के बड़े अर्धशतक के बावजूद रॉयल्स की टीम आठ विकेट पर 201 रन ही बना सकी। रियान पराग (27) और शुभम दुबे (25) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।

दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने 25, मुकेश कुमार ने 30 जबकि खलील अहमद ने 47 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

इस जीत से दिल्ली के 12 मैच में छह जीत से 12 अंक हो गए हैं। टीम हालांकि अंक तालिका पर छठे स्थान पर ही बनी हुई है। रॉयल्स की टीम 11 मैच में 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
दिल्ली ने इससे पहले पोरेल (36 गेंद में 65 रन, सात चौके, तीन छक्के) और फ्रेजर-मैकगर्क (50 रन, 20 गेंद, सात चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की 4.2 ओवर में 60 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 221 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स (20 गेंद में 41 रन, तीन छक्के, तीन चौके) ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें
IPL 2024: लखनऊ ने टॉस जीतकर हैदराबाद के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)