• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Indian-American Congressman Dr. Amy Bera receives 'Champion of Healthcare Innovation Award'
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , मंगलवार, 18 जुलाई 2023 (18:24 IST)

भारतीय-अमेरिकी सांसद डॉ. एमी बेरा को मिला 'चैंपियन ऑफ हेल्थकेयर इनोवेशन अवॉर्ड'

भारतीय-अमेरिकी सांसद डॉ. एमी बेरा को मिला 'चैंपियन ऑफ हेल्थकेयर इनोवेशन अवॉर्ड' - Indian-American Congressman Dr. Amy Bera receives 'Champion of Healthcare Innovation Award'
Dr. Amy Bera: चिकित्सक से नेता बने भारतीय-अमेरिकी डॉ. एमी बेरा (Dr. Amy Bera) को अमेरिका में उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधा को किफायती और सुलभ बनाने में उनके योगदान के लिए 'चैंपियन ऑफ हेल्थकेयर इनोवेशन अवॉर्ड' (Champion of Healthcare Innovation Award) से सम्मानित किया गया है।
 
अमेरिकी कांग्रेस में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले भारतीय-अमेरिकी 58 वर्षीय बेरा उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें पिछले सप्ताह यहां हेल्थकेयर लीडरशिप काउंसिल के इनोवेशन एक्सपो के दौरान सम्मानित किया गया। डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद बेरा ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि हेल्थ इन फोकस से चैंपियन ऑफ हेल्थकेयर इनोवेशन अवॉर्ड पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। एक चिकित्सक के रूप में, मैं यह सुनिश्चित करने के लिए काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हूं कि हर अमेरिकी को उच्च गुणवत्ता वाली किफायती स्वास्थ्य सुविधा मिले।
 
बेरा ने 2013 में संसद का सदस्य बनने से पहले कैलिफोर्निया में सैक्रोमेंटो काउंटी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्य किया था। वे अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सैक्रामेंटो काउंटी का प्रतिनिधित्व करते हैं। बेरा वर्तमान में प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के सदस्य हैं, जहां वह एशिया, प्रशांत, मध्य एशिया और परमाणु अप्रसार पर उपसमिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं। वह इंटेलिजेंस पर प्रतिनिधि सभा की स्थायी चयन समिति और कोरोनावायरस महामारी पर प्रवर उपसमिति के सदस्य भी हैं।
 
चिकित्सक के रूप में 20 साल के अपने करियर के दौरान बेरा ने स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, गुणवत्ता और क्षमता में सुधार के लिए काम किया। उनकी वेबसाइट के अनुसार कैलिफोर्निया में जन्मे और पले-बढ़े बेरा ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ साइंस (बीएस) और डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) दोनों की उपाधि प्राप्त की।
 
हेल्थकेयर लीडरशिप काउंसिल अमेरिकी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लोगों के लिए एक विशेष मंच है। यह किफायती, उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों को तैयार करता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Pathankot: मेस कर्मचारी के हमले में वायुसेना की महिला अधिकारी गंभीर रूप से घायल