• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. British court rejects Nirav Modi's petition

नीरव मोदी को लगा झटका, ब्रिटेन की अदालत ने खारिज की याचिका

कोर्ट ने कहा- उसके न्याय की पकड़ से भागने का काफी खतरा है

नीरव मोदी को लगा झटका, ब्रिटेन की अदालत ने खारिज की याचिका - British court rejects Nirav Modi's petition
British court rejects Nirav Modi's petition : भारत का भगोड़ा कारोबारी गत 5 साल से लंदन की कारागार (London jai) में बंद है और मंगलवार को उसने नई जमानत अर्जी दी जिसे ब्रिटेन के न्यायाधीश (British judge) ने खारिज करते हुए कहा कि उसके न्याय की पकड़ से भागने का काफी खतरा है।

हीरा व्यापारी नीरव (52) भारत में धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहा है और भारत को प्रत्यर्पित करने के खिलाफ अपना मुकदमा हार गया था। लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में उसके द्वारा दाखिल की गई जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान वह उपस्थित नहीं हुआ, लेकिन उसका बेटा और 2 बेटियां मौजूद थे।

 
जिला न्यायाधीश जॉन जानी ने उसकी कानूनी टीम की इस दलील को स्वीकार कर लिया कि पिछली जमानत अर्जी करीब साढ़े 3 साल पहले दाखिल की गई थी और इतने समय बाद सुनवाई को आगे बढ़ाने की अनुमति देने के लिए परिस्थितियों में बदलाव आया है।
 
इसलिए जमानत नहीं दी जा सकती : संक्षिप्त सुनवाई के बाद न्यायाधीश जानी ने फैसले में कहा कि हालांकि मैं संतुष्ट हूं कि जमानत के खिलाफ पर्याप्त आधार बने हुए हैं। एक वास्तविक और पर्याप्त जोखिम यह है कि आवेदक (नीरव मोदी) अदालत में उपस्थित होने या गवाहों के साथ हस्तक्षेप नहीं करने में विफल रहेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी स्तर पर एक बहुत बड़ा धोखाधड़ी का आरोप शामिल है। ऐसा में जमानत नहीं दी जा सकती है और आवेदन अस्वीकार किया जाता है।

 
धोखाधड़ी 1 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की : सीपीएस बैरिस्टर निकोलस हर्न ने अदालत को बताया कि उसने भारतीय अदालत में आरोपों का सामना न करने के लिए अपना पूरा दृढ़ संकल्प प्रदर्शित किया है और यह कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि संबंधित धोखाधड़ी 1 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है जिसमें से केवल 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर जब्त किए गए हैं। इसलिए उसके पास अभी भी विभिन्न न्यायाक्षेत्रों में महत्वपूर्ण संसाधनों तक पहुंच हो सकती है। सुनवाई के लिए भारत से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक संयुक्त टीम पहुंची थी और अदालत की कार्यवाही के दौरान उपस्थित रही।

 
भारत में नीरव के खिलाफ 3 आपराधिक मामले : भारत में नीरव के खिलाफ 3 आपराधिक मामले चल रहे हैं जिनमें पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में धोखाधड़ी का सीबीआई मामला, उस धोखाधड़ी की आय की कथित मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित प्रवर्तन निदेशालय का मामला और तीसरा सबूतों और गवाहों से कथित छेड़छाड़ को लेकर आपराधिक कार्यवाही। उसे 19 मार्च, 2019 को प्रत्यर्पण वारंट पर गिरफ्तार किया गया था और ब्रिटेन की तत्कालीन गृहमंत्री प्रीति पटेल ने अप्रैल 2021 में उसके प्रत्यर्पण का आदेश दिया था।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Delhi Weather: दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज, 6 मई सबसे गर्म दिन रहा