• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. घरेलू नुस्खे
  4. use of ghee for health and beauty
Written By

देशी घी के 10 कमाल के उपयोग, त्वचा पर आएगा कुदरत का नूर

देशी घी के 10 कमाल के उपयोग, त्वचा पर आएगा कुदरत का नूर - use of ghee for health and beauty
Home remedies with ghee: घी का उपयोग खाने में ही नहीं बल्कि सेहत और सुंदरता के लिए भी उपयोग में लाया जाता है। घी के प्रयोग से आप सदा जवान बने रह सकते हैं। आइए जानते हैं कि घी कैसे आपकी हेल्थ और ब्यूटी में चार चांद लगा सकता है। आइए जानते हैं शुद्ध घी के आसान 10 घरेलू नुस्खों के बारे में।
 
1. घी का क्रीम : आप अपने चेहरे पर बाजार का मॉइश्चराइजिंग क्रीम का उपयोग करते हैं परंतु अब आजमाएं देसी घी से घर पर बनाया मॉइश्चराइजिंग क्रीम। इसके लिए आपको एक बाउल में कप घी डालें और उसमें 5 चम्मच ठंडा पानी भी डालकर उसे अच्छे से मिला लें। इसे लगातार घोटते रहें और मेल्ट करते रहें। यह प्रक्रिया तब तक करें, जब तक घी अच्छी तरह से मेल्ट ना हो जाए। इसके बाद इसका उपयोग करें। इसे चेहरे पर लगाएं। 
 
2. चेहरे के दाग धब्बे मिटाएं : 1 बड़े कटोरे में 100 ग्राम शुद्ध घी लेकर पानी डालें तथा हल्के हाथ से फेंट लें और पानी फेंक दें। इस तरह कई बार घी को धोकर कटोरे को थोड़ी देर के लिए झुका कर रखें, ताकि अतिरिक्त बचा पानी भी निकल जाए। अब इस घी में थोड़ा सा कपूर अच्छी तरह मिलाकर बड़े मुंह वाली कांच की शीशी में भर कर दें, इस घी का उपयोग आप फोड़े फुंसी, खुजली आदि चर्म रोगों के लिए करें, यह एक इस रोग के लिए उत्तम दवा काम करेगी। दाग-धब्बे, पिंपल्स और डार्क सर्कल्स आदि सभी दूर हो जाते हैं। 
3. घी से चेहरे की मसाज : त्वचा की ड्राईनेस कम करने के लिए यदि घी से चेहरे की मसाज की जाए तो चेहरे की खोई नमी वापस आने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं यदि सिर पर घी की मालिश या मसाज करना बालों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। घी की मसाज सिर पर करने से बाल घने और चमकदार बनने में भी मदद मिलती है।
 
4. घी को लगाएं नाभि पर : नाभि पर घी लगाने से पेट की अग्नि शांत होती है और कई प्रकार के रोगों में यह लाभदायक होता है। इससे आंखों और बालों को लाभ मिलता है। शरीर में कंपन, घुटने और जोड़ों के दर्द में भी इससे लाभ मिलता है। इससे चेहरे पर कांति बढ़ती है और होंठ मुलायम होते हैं।
 
5. आंखों की ज्योति बढ़ाने में मददगार : किसी डॉक्टर की सलाह से शुद्ध देशी घी की एक बूंद आंखों में डालने से आंखों की जलन, दर्द आदि दूर होकर आंखों की ज्योति बढ़ती है।
 
6. घी से मालिश : पूरे शरीर पर घी की मालिश करने से शरीर की नसें मजबूत होती है और शरीर के बाहर और भीतर की सूजन में भी लाभ मिलता है। इससे शरीर की थकान भी मिट जाती है और नींद अच्छी आती है। रूखी-सूखी त्वचा को नमी देने में भी घी की मालिश असरदार है।
 
7. होठ बनेंगे नर्म और मुलायम : यदि होठों पर निरंत देशी घी लगाया जाए इसके कटे-फटे होने के साथ ही इसकी दरारों की दिक्कत भी दूर होती है। इसी के साथ ही कालापन मिटकर होठ नर्म मुलायम और गुलाबी होने लगते हैं।
 
8. आंखों के नीचे के डार्क सर्कल : आंखों के नीचे पड़े काले घेरों को दूर करने के लिए रोज रात को निरंतर देशी घी लगाने से यह कुछ ही दिनों में दूर हो जाते हैं। 
 
9. झुर्रियां और झाइयां : इसे लगाने पर चेहरे की झुर्रियां और झाइयां हल्की पड़ने लगती हैं और धीरे धीरे करके स्किन टाइट हो जाती है।
 
10. बालों के बनाएं मजबूत और काला : लागतार देशी घी लगाने से सिर का रूखापन और डैंड्रफ दूर होकर बालों को मजबूती मिलती है। इससे वक्त के पहले ही सफेद नहीं होते हैं।
ये भी पढ़ें
क्या आप भी 1 बजे के बाद सोते हैं तो हो जाएं सावधान, शरीर हो जाएगा खराब