• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona positive of woman returned from America in Jabalpur
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022 (13:13 IST)

जबलपुर में अमेरिका से लौटी महिला के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल

जबलपुर में अमेरिका से लौटी महिला के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल - Corona positive of woman returned from America in Jabalpur
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक देने की आंशका बढ़ गई है। दरअसल जबलपुर में अमेरिका से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है,जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है। अमेरिका से लौटी महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।

जबलपुर के सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि करते हुए बताया है कि महिला के परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे है। वहीं स्वास्थ्य विभाग अमेरिका से लौटे परिवार के कांटेक्ट हिस्ट्री की तलाश रहा है।

कोरोना पॉजिटिव महिला जबलपुर के बिलहरी इलाके की रहने वाली है। अमेरिका से 23 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर आने के बाद महिला अपने परिवार के साथ आगरा होते हुए अपने पैरंट्स से मिलने जबलपुर के बिलहरी पहुंची थी। जबलपुर आने पर सर्दी-खांसी की शिकायत पर महिला ने 28 दिसंबर को कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई है। बताया जा रहा है कि कोरोना प़ॉजिटिव महिला में कोई गंभीर लक्षण नहीं है और महिला को घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया।

जबलपुर सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा के मुताबिक कोरोना के नए वैरिएंट की जांच हेतु महिला का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए डीआरडीओ लैब ग्वालियर भेजा जा रहा है। इसके साथ महिला के पति और बच्चे का भी सैंपल लेकर कांटेक्ट हिस्ट्री तलाश कर उनके सैंपल लिए जाएंगे।

मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधऱी ने जबलपुर में अमेरिका से लौटी महिला के कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है जिसके बाद पता चल पाएगा कि महिला कोरोना के किसी वैरिएंट से संक्रमित है।

गौरतलब है कि कोरोना की पहली लहर में  भी मध्यप्रदेश के जबलपुर में पहला संक्रमित मरीज मिला था जो विदेश में वापस लौट था। वहीं अब अमेरिका से वापस आई महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।
 
ये भी पढ़ें
सिंगर अरिजीत का कोलकाता में शो रद्द, भाजपा-टीएमसी में सियासी घमासान, क्‍या ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ है वजह?