• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. एशियन गेम्स 2023
  4. Indian men paddlers advances in quarters while eves bows out
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 सितम्बर 2023 (10:08 IST)

Asian Games में महिला टेबल टेनिस टीम हुई बाहर, लेकिन पुरुष टीम पहुंची क्वार्टर फाइनल में

Asian Games में महिला टेबल टेनिस टीम हुई बाहर, लेकिन पुरुष टीम पहुंची क्वार्टर फाइनल में - Indian men paddlers advances in quarters while eves bows out
अचंत शरत कमल ने अपने अनुभव का शानदार इस्तेमाल करते हुए आखिरी तीन गेम में जीत दर्ज की जिससे भारतीय पुरुष टीम टेबल टेनिस एशियाई खेलों के प्री-क्वार्टर फाइनल में रविवार को यहां कजाखस्तान को करीबी मुकाबले में 3-2 से हराने में सफल रही।महिला टीम को हालांकि प्री-क्वार्टर में थाईलैंड से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।

पुरुषों में कजाखस्तान और भारत के बीच मुकाबला 2-2 से बराबरी पर था और निर्णायक मैच में शरत एडोस केन्झिगुलोव से शुरूआती दो गेम हार गये थे उन्होंने इसके बाद अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए लगातार तीन गेम जीत कर मुकाबला भारत के नाम कर दिया। शरत ने इस करीबी मैच को 5-11, 7-11, 11-9, 11-8, 11-9 से अपने नाम किया।

इससे उन्हें टीम के शुरुआती मुकाबले में गेरासिमेंको किरिल से 3-1 ((11-8, 9-11, 11-6, 11-8) से हार का सामना करना पड़ा था।जी साथियान और हरमीत देसाई की जीत ने भारत को 2-1 से आगे कर दिया। साथियान ने एडोस को 3-0 (14-12, 11-8, 11-4) जबकि हरमीत ने कुरमांगलियेव एलन को 3-0 (11-7, 12-10, 11-5) से हराया।

साथियान हालांकि अपने दूसरे मुकाबले में जीत की लय जारी नहीं रख सके। किरिल ने उन्हें 3-2 (11-5, 9-11, 11-9, 5-11, 11-5) से हार कर स्कोर 2-2 कर दिया।क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना कोरिया से होगा जिसे अंतिम 16 में बाई मिला है।

महिला वर्ग में अनुभवी मनिका बत्रा के दोनों मुकाबले गंवाने से बड़ा झटका लगा। अयहिका मुखर्जी एक मैच ने एक जीत दर्ज की जबकि दूसरे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।सुतीर्थ मुखर्जी अपना एकमात्र मैच जीतने में सफल रही।

स्पर्धा के शुरूआती मुकाबले में थाईलैंड की उरावं परानन ने मनिका को 3-0 (11-7, 11-1, 13-11) से हराया।
अयहिका और सुतीर्था ने इसके बाद अपने अपने मैच जीत कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। अयहिका ने सुथासिनी एस. को 4-1 (18-16, 11-7, 13-15, 11-9) ये हराया जबकि सुतीर्था ने खेतखुआं तमोलवान को 3-2 (11-1, 9-11, 3-11, 11-7, 11-7) से शिकस्त दी।

अयहिका हालांकि अपने दूसरे एकल मुकाबले में उरावं परानन की चुनौती से पार पाने में विफल रही। भारतीय खिलाड़ी को 2-3 (12-10, 4-11, 11-5, 4-11 3-11) से हार का सामना करना पड़ा।

टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाने का दारोमदार अब मनिका के कंधे पर था पर वह सुथासिनी एस. से मात खा गयी। सुथासिनी ने भारत की शीर्ष खिलाड़ी को 3-1 (12-10, 8-11, 7-11, 6-11) से हराया।(भाषा)