• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Sachin Pilot's statement regarding BJP in Lok Sabha elections
Last Modified: रायपुर , शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (19:54 IST)

भाजपा लोकसभा चुनाव में 'दक्षिण से साफ, उत्तर से हाफ' : सचिन पायलट

Sachin Pilot
Sachin Pilot's statement regarding BJP in Lok Sabha elections : कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शनिवार को कहा कि आम चुनाव के पहले चरण के बाद भारतीय जनता पार्टी 'बैकफुट' पर नजर आ रही है और देश के दक्षिणी हिस्से में उसका सूपड़ा साफ हो जाएगा तथा उत्तर में उसकी ताकत आधे हिस्से में सिमटकर रह जाएगी।
रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर बात करते हुए पायलट ने बताया कि पार्टी नेता प्रियंका गांधी रविवार को राज्य के राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा क्षेत्र में दो रैलियों को संबोधित करेंगी। यह दोनों सीट राज्य के तीन संसदीय क्षेत्रों में से हैं, जहां 26 अप्रैल को आम चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होगा।
 
दक्षिण और पूर्व में खाता खोलने में विफल रहेगी भाजपा : उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि पहले चरण के चुनाव (शुक्रवार को) के बाद भाजपा को समझ आ गया है कि वह बैकफुट पर है। किसी ने कहा है 'साउथ से साफ और नॉर्थ से हाफ'। इसका मतलब है कि उन्हें (भाजपा) उत्तर में वर्तमान में मौजूद सीटों में से आधी सीटें मिलेंगी, जबकि वह लोकसभा चुनाव में दक्षिण और पूर्व में अपना खाता खोलने में विफल रहेगी। भाजपा सिकुड़ जाएगी।
छत्तीसगढ़ में बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण के चुनाव को लेकर पार्टी के राज्य प्रभारी ने कहा, मैं बस्तर के लोगों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने चुनौतियों के बावजूद मतदान किया। वहां से आ रही रिपोर्टें बहुत सकारात्मक हैं और मुझे विश्वास है कि हम सफलता हासिल करेंगे।
 
लोग बदलाव चाह रहे हैं : उन्होंने बताया कि प्रियंका गांधी रविवार को अगले चरण के लिए राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगी। दोनों स्थानों पर लोग और पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं तथा उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पायलट ने कहा, आम चुनाव के पहले चरण में मतदान कम हुआ, लेकिन हमें जो रिपोर्ट मिल रही है, उससे पता चलता है कि लोग बदलाव चाह रहे हैं। यह चुनाव बदलाव के लिए है।
कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन एक बेहतर विकल्प : उन्होंने कहा, (भाजपा के) 10 साल के कार्यकाल का आकलन करने के बाद लोग अब समझ गए हैं कि उन्हें बेहतर विकल्प की तलाश करनी होगी। कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन एक बेहतर विकल्प है। कांग्रेस नेता ने यह विश्वास भी जताया कि उनके गृह राज्य राजस्थान में उनकी पार्टी उन निर्वाचन क्षेत्रों में अधिकतम सीटें जीतने जा रही है जहां पहले चरण में मतदान हुआ है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Elections 2024 : राहुल और अखिलेश की जोड़ी पप्पू और गप्पू की, इस जोड़ी का नहीं है कोई भविष्य